कया होता है processor - processor in hindi जानकारी.

processor in hindi - आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में सभी लोग फोन कंप्यूटर लैपटॉप और इनके जैसे और भी चीजें इस्तेमाल करते हैं पर क्या कभी आपने सोचा है कि इसमें लगने वाला processor क्या होता है और क्या काम करता हैै.

कया होता है processor - kay hota hai processor in hindi:

processor एक IC जैसा छोटा कंपोनेंट होता है जो मोबाईल फोन, टैबलेट, कंप्यूटर, लैपटॉप और भी इनकी जैसे डिवाइसेस और स्मार्ट गैजेट्स में इस्तेमाल किया जाता है.

प्रोसेसर का काम प्रोसेसिंग करना होता है यानी कि अगर हम कोई कमांड लैपटॉप या कंप्यूटर पर डाले तो उस कमांड को प्रोसेस करने का काम प्रोसेसर करता है

processor in hindi

उदाहरण के तौर पर अगर मैंने कैपिटल A दबाया तो उस कैपिटल A को प्रोसेसर लैपटॉप स्क्रीन पर present करने का काम करेगा इसका मतलब यहां प्रोसेसर ने कीबोर्ड और स्क्रीन के बीच में प्रोसेसिंग कीई.

प्रोसेसर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच में कनेक्टिविटी बनाए रखता है यानी कि इन दोनों के बीच में चल रहे काम को समझता है और प्रेजेंट करने का काम करता है.

Processor के चारों तरफ इनपुट और आउटपुट टर्मिनल बड़ी संख्या में होते हैं processor को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) भी कहा जाता है.

प्रोसेसर किसी भी लैपटॉप कंप्यूटर मोबाइल फोन और स्मार्ट गैजेट का मुख्य  कंपोनेंट है अगर प्रोसेसर इन चीजों में लगा नहीं होगा तो यह चीजें किसी भी काम की नहीं है.

processor core - processor in hindi:

processor core यानी उसकी काम करने की क्षमता अगर किसी प्रोसेसर में चार core है तो उसका परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा होगा यानी काम करने का स्पीड अच्छी होगी.

अगर हमें लैपटॉप या कंप्यूटर पर बहुत सारे काम एक साथ करने हे तो हमें उसके लिए अच्छे core वाला प्रोसेसर का कंप्यूटर या लैपटॉप लेना पडेगा जिससे कि हम हमारे बहुत सारे काम एक साथ कर पाए.

जितने ज्यादा core का कंप्यूटर या लैपटॉप होगा वह उतना ही तेजी के साथ काम करेगा अगर एक ही core का प्रोसेसर है तो वह ज्यादा काम एक साथ नहीं कर पाएगा और उसकी काम करने की क्षमता भी कम होगी.

सुने हुए words:

processor in hindi - आज के इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में प्रोसेसर का क्या महत्व है यह आपको इस आर्टिकल के जरिए समझ आया होगा अगर आर्टिकल knowledge से भरा हुआ था तो कमेंट करें.











Satish jagtap

Hello, I am Satish jagtap Electrical engineer. From: Aurangabad, Maharashtra. Edu: MIT college of Engineering.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने